month vise

Thursday, September 29, 2016

शब्द बंद ,तुम छंद बानी हो

शब्द बंद ,तुम छंद बानी हो ,
तुलसी की चौपाई तुम।
कबीरा की साखी की जैसी,
सूरदास की पदावली।

तुम मीरा की प्रेम ,प्रेम हो ,
पन्त ,प्रसाद की छाया तुम।
महादेवी की विरह विरहणी,
और निराला का ओज हो तुम। 

तुम तो सरस वायु बयार हो ,
अज्ञेय सी गंभीर हो तुम।
नागार्जुन की बिम्ब तुम्ही हो ,
मुक्तिबोध का अंकन तुम।

तुम्हे बताओ क्या उपमा दूं ,
घनानंद की घन हो तुम।
मालिक जायसी की 'पद्मावत ',
तुलसी की बिरवा हो तुम।


उमेश चंद्र श्रीवास्तव -







No comments:

Post a Comment

काव्य रस का मैं पुरुष हूँ

A poem of Umesh Srivastava काव्य रस का मैं पुरुष हूँ गीत गाने आ गया | खो रही जो बात मैं उसको बताने आ गया | रात चंदा ने चकोरी से कहा तुम जान ...